scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशबलिया में दो नाबालिग किशोरियों के अपहरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज

बलिया में दो नाबालिग किशोरियों के अपहरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

बलिया (उप्र), 18 जनवरी (भाषा) बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो नाबालिग किशोरियों का कथित रूप से अपहरण किये जाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 14 वर्षीया किशोरी को उसके पट्टीदार आनन्द उर्फ सोनू (20) ने एक माह पहले अगवा कर लिया।

पिता की तहरीर पर शनिवार को आनन्द उर्फ सोनू के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र की है, जहां एक गांव में एक 16 वर्षीया किशोरी को उसके पड़ोसी शंकर (21) ने अपने पिता व अपनी पत्नी के सहयोग से गत 11 दिसम्बर को अगवा कर लिया।

पुलिस के मुताबिक काफी प्रयास के बाद भी जब किशोरी नहीं आई तो शनिवार को पिता की तहरीर पर शंकर, उसके पिता राजन व पत्नी प्रेमी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

भाषा सं आनन्‍द संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments