scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशफडणवीस को यूट्यूब वीडियो पर धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

फडणवीस को यूट्यूब वीडियो पर धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

मुंबई, 28 फरवरी (भाषा) यूट्यूब साक्षात्कार के दौरान महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कथित तौर पर हत्या की धमकी देने के मामले में बुधवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वीडियो कथित तौर पर यूट्यूब चैनल ‘गावरान विश्लेषक’ द्वारा जारी किया गया और बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया मंच पर साझा किया जा रहा है।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के शहर पदाधिकारी अक्षय पनवेलकर की शिकायत पर मंगलवार शाम को सांताक्रूज थाना में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में कहा गया है कि अज्ञात व्यक्ति ‘गावरान विश्लेषक ’ द्वारा प्रसारित साक्षात्कार में फडणवीस के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है और उनकी हत्या करने की धमकी दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए (धर्म आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच द्वेष को बढ़ावा देना),धारा- 500 (मानहानि), धारा-505 (अपराध के लिए उकसाना) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि कथित तौर पर वीडियो साझा करने के लिए फेसबुक उपयोकर्ता योगेश सावंत को भी नामजद किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और प्रकरण की जांच जारी है।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments