हैदराबाद, 23 अगस्त (भाषा) हैदराबाद पुलिस ने ‘मारवाड़ी वापस जाओ’ के नारे के साथ विरोध प्रदर्शन करने वाले कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार ये आरोपी शुक्रवार को बंद का आह्वान करने और विरोध प्रदर्शन करने में कथित तौर पर शामिल थे।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि हाल ही में सिकंदराबाद में कुछ मारवाड़ी व्यक्तियों ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई कर दी थी, जिसके बाद ‘मारवाड़ी वापस जाओ’ के नारे के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था।
इस मामले में सोशल मीडिया पर सक्रिय श्याम पी. को यहां सुरराम पुलिस ने एहतियातन हिरासत में लिया और बाद में शुक्रवार को रिहा कर दिया।
पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था की समस्या को रोकने के उपायों के तहत उसे हिरासत में लिया गया था।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.