scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशकेदारनाथ मंदिर की पवित्रता भंग करने के आरोप में युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

केदारनाथ मंदिर की पवित्रता भंग करने के आरोप में युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

देहरादून, छह मई (भाषा) तेज संगीत पर नाचने और हो-हल्ला करके केदारनाथ धाम की पवित्रता भंग करने के आरोप में युवकों के एक समूह के विरूद्ध मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया।

रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली द्वारा इस संबंध में सोनप्रयाग पुलिस कोतवाली में दी गयी तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 (धार्मिक व पूजा स्थल को अपवित्र करना) के तहत अज्ञात युवकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

तहरीर में कहा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर सोमवार से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक केदारनाथ मंदिर के पीछे के हिस्से में तेज संगीत पर नाचते हुए हो-हल्ला कर रहे हैं।

सोशल मीडिया सेल ने बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण किया गया है और नियमों के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रुद्रप्रयाग पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यह वीडियो केदारनाथ धाम की पवित्रता से जुड़ा है और इस कारण वीडियो को प्रचारित-प्रसारित न करें।

पुलिस ने दावा किया कि यह वीडियो दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले का है।

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments