नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) खुद को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय का सचिव बताने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तीन स्थानों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा कि यह व्यक्ति धोखाधड़ी कर संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से फोन कर अधिकारियों से संपर्क कर रहा था।
हालांकि, मंत्रालय ने इस मामले में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली और बेंगलुरु में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बयान में कहा गया है कि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
इस घटना को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय ने सभी हितधारकों को एक परामर्श जारी किया है जिसमें उनसे सावधानी बरतने और निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया गया है।
भाषा खारी सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.