संभल (उप्र) 22 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व उनके करीब 50/60 समर्थकों के खिलाफ जिले के कोतवाली क्षेत्र में बड़े काफिले में चलने व चुनावी सभा कर आदर्श आचार संहिता व कोविड दिशानिर्देश का कथित उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदौसी चौराहे पर कुंदरकी से सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान वर्क अपने 50/60 अज्ञात समर्थकों के काफिले के साथ चुनावी भीड़ को इकट्ठा किया था।
उन्होंने बताया कि वहां एकत्र लोग आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 दिशानिर्देश का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क और उचित सामाजिक दूरी के थे।
मिश्र ने बताया कि वर्क व उनके 50/60 समर्थको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब हैं कि सांसद डॉ. शफीक उर रहमान वर्क के पोते जिया उर रहमान वर्क को समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद की कुंदरकी से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
भाषा सं जफर धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.