scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशएटा में पढ़ाई करने की इच्छुक बेटी की पिटाई करने पर माता-पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

एटा में पढ़ाई करने की इच्छुक बेटी की पिटाई करने पर माता-पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

एटा (उप्र), आठ अगस्त (भाषा) एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र में पढ़ाई करने की इच्छुक नाबालिग बेटी की पिटाई करने के आरोप में माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार घटना 25 जुलाई की है, लेकिन इसकी सूचना पांच अगस्त को एटा जिले के जलेसर थाने में दी गई।

जलेसर के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज की 10वीं कक्षा की छात्रा भावना सिंह (14) के माता-पिता दिगंबर सिंह और लता देवी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 (बच्चों से क्रूरता के लिए दंड) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने माता-पिता के खिलाफ दर्ज कराई गई भावना की शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ’25 जुलाई को भावना ने अपने पिता दिगंबर सिंह और मां लता देवी से स्कूल में पंजीकरण कराने के लिए कहा था ताकि वह स्कूल की परीक्षा दे सके। इस पर माता-पिता ने कहा कि उनके पास उसे पढ़ाने के लिए पैसे नहीं हैं। जब उसने खुद को और अपने छोटे भाई रामराज को पढ़ाने की जिद की तो पिता ने उसकी पिटाई कर दी।’

पुलिस ने बताया कि इस दौरान अंकित प्रधान नामक व्यक्ति ने आकर उसे पिटाई से बचाया। अंकित प्रधान भावना, उसकी मां और उसके भाई को जलेसर स्थित एक पुलिस चौकी पर ले गया।

पुलिस के अनुसार वहां से अचानक भावना की मां अपने बेटे के साथ गायब हो गईं और काफी देर बाद भी पुलिस चौकी नहीं लौटीं।

पुलिस ने कहा कि भावना ने शिकायत में यह भी बताया कि उसके पिता ने 112 नंबर पर डायल करके झूठी सूचना दी थी कि अंकित प्रधान ने उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया है।

पुलिस के अनुसार भावना ने कहा कि ‘सच्चाई यह है कि मैं खुद पढ़ना चाहती हूं और अपने छोटे भाई को भी पढ़ाना चाहती हूं।’

नाबालिग लड़की ने शिकायत में कहा, ‘न्याय बोर्ड से मेरी विनम्र विनती है कि मेरी और मेरे भाई की शिक्षा की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही, मुझे मारपीट कर घर से निकालने वाले पिता और अकेला छोड़ने वाली मां के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।’

जलेसर पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोर न्याय संरक्षण बोर्ड में मामला प्रस्तुत किया। कई बार तलब किए जाने के बावजूद, माता-पिता अदालत में पेश नहीं हुए। अंततः अदालत ने थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुधीर कुमार को लड़की का संरक्षक नियुक्त किया है।

जलेसर के थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि लड़की का पिता सिया देवी डिग्री कॉलेज में लिपिक है और शराब का आदी व झगड़ालू है।

उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से झगड़ा रहा है और फिलहाल दोनों अलग-अलग रहते हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले पत्नी ने पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज कराया था।

एसएचओ ने खुद बच्ची की जिम्मेदारी लेते हुए उसका दसवीं कक्षा में दाखिला करवाया है और किताबें, ड्रेस तथा खर्च के लिए 2,000 रुपये दिए हैं।

भाषा सं आनन्‍द

जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments