scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशसंविदा कर्मचारी को करंट लगने के मामले में विद्युत विभाग के पांच कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

संविदा कर्मचारी को करंट लगने के मामले में विद्युत विभाग के पांच कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

नोएडा, 14 जनवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में संविदा कर्मचारी को करंट लगने मामले में विद्युत विभाग के पांच कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घायल कर्मचारी की हालत स्थिर है। प्राथमिकी में कनिष्ठ इंजीनियर (जेई), स्टेशन स्विचिंग ऑफिसर (एसएसओ) और एक लाइनमैन को आरोपी बनाया गया है।

जेवर थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि सिरसा खादर गांव के निवासी अशोक की शिकायत पर 11 जनवरी को यह प्राथमिकी दर्ज की गई। अशोक का भाई जेवर बिजली सबस्टेशन में कार्यरत है।

शिकायत के अनुसार, यह घटना 10 जनवरी को अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे रामपुर बांगर गांव में हुई। संविदा कर्मचारी अपने वरिष्ठों के निर्देश पर शटडाउन आदेश प्राप्त करने के बाद एक तार जोड़ने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गया।

अशोक ने आरोप लगाया कि जब उसका भाई खंभे पर था, तभी विभाग के अन्य कर्मचारियों ने बिजली बहाल कर दी, जिससे उसे तेज झटका लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गया।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में विशाल (एसएसओ), राजेंद्र लोधी (जेई), गोविंद (लाइनमैन), नितिन (एसएसओ) और कपिल कुमार (जेई) को आरोपी बनाया गया है।

भाषा सं खारी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments