scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशराष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में प्रतिष्ठान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, गोदाम और दुकान सील

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में प्रतिष्ठान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, गोदाम और दुकान सील

Text Size:

बहराइच (उप्र), 29 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर तिरंगे झंडे के कपड़े से बच्चों की ड्रेस में अस्तर लगाकर आपूर्ति करने के मामले में एक प्रतिष्ठान के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रतिष्ठान के दो ठिकानों को भी सील कर दिया गया है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के कानूनगोपुरा में कौर फैबरिक्स नामक प्रतिष्ठान स्कूल ड्रेस सहित बच्चों की ड्रेस बनाकर आपूर्ति करने का कारोबार करता है।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि बच्चों की ड्रेस में तिरंगे का कपड़ा लगाकर आपूर्ति की जा रही है।

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, क्षेत्राधिकारी सिटी विनय द्विवेदी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तीन सदस्यीय टीम बनाकर प्रतिष्ठान के गोदाम व दुकान पर छापा डलवाया। छापे के दौरान सरकारी दल को बड़े पैमाने पर तिरंगे का इस्तेमाल बच्चों की ड्रेस में होता हुआ मिला।

गैर सरकारी सूत्रों के मुताबिक तिरंगे के इस्तेमाल में चक्र को भी अस्तर में लगाया गया था।

नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने पत्रकारों से बताया कि फर्म द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होना पाये जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत फर्म के ठिकानों को तत्काल सील कर खंड शिक्षा अधिकारी (नगर) महेंद्र यादव के प्रार्थना-पत्र पर कोतवाली नगर में राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रहे हैं।

भाषा सं जफर धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments