scorecardresearch
Friday, 11 July, 2025
होमदेशक्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

गाजियाबाद (उप्र), आठ जुलाई (भाषा) गाजियाबाद जिले की पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक महिला ने 21 जून को एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी जिसमें आरोप लगाया कि क्रिकेटर ने उसका यौन शोषण किया। महिला का दावा है कि वह पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दयाल के खिलाफ इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रविवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (शादी का झूठा वादा कर या धोखे से यौन संबंध बनाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्रिकेटर यश दयाल से इस मामले पर टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं किया जा सका।

भाषा अभिनव जफर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments