मथुरा (उप्र), एक मई (भाषा) कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुंवर सिंह निषाद और जिला अध्यक्ष मुकेश धनगर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) भूषण वर्मा ने बताया कि निषाद को मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
निषाद की हिरासत के जवाब में, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश धनगर ने कथित तौर पर मंगलवार को सदर थाने की सिविल लाइंस पुलिस चौकी पर हंगामा किया और सरकारी काम में बाधा डाली।
वर्मा ने कहा, ‘सिविल लाइंस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और हम कांग्रेस के दोनों नेताओं की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।’
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.