लखनऊ, 28 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभाग में एक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रोफेसर माद्री काकोटी के खिलाफ प्राथमिकी जतिन उर्फ मनमोहन शुक्ला की शिकायत पर दर्ज की गई है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि वह एक्स हैंडल पर अपने पोस्ट से ‘भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता पर लगातार हमला कर रही हैं’।
शुक्ला ने शिकायत में कहा, ‘उनकी पोस्ट को एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल ने भी शेयर किया था।’
शुक्ला लखनऊ विश्वविद्यालय में एमए हिंदी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हैं। शिकायत के आधार पर हसनगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है।
भाषा अरूनव जफर जोहेब
जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.