scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशवंदे भारत उड़ानों के लिए मुफ्त टिकट की पेशकश से एयरलाइंस की वित्तीय हालत और प्रभावित होती: हरदीप पुरी

वंदे भारत उड़ानों के लिए मुफ्त टिकट की पेशकश से एयरलाइंस की वित्तीय हालत और प्रभावित होती: हरदीप पुरी

पुरी ने बताया कि 6 मई से 31 अगस्त से कुल 5,817 उड़ानें वंदे भारत मिशन के तहत संचालित की गईं और विभिन्न देशों से भारतीयों को लाया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: नागर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत संचालित उड़ानों में अगर मुफ्त टिकट की पेशकश की जाती तो एयर इंडिया सहित भारतीय एयरलाइनों की वित्तीय हालत और अधिक प्रभावित होती.

कोरोनावायरस महामारी की वजह से एयरलाइनों की वित्तीय हालत पर गहरा प्रभाव पड़ा है.

राज्य सभा को एक प्रश्न के लिखित जवाब में पुरी ने बताया, ‘कोविड-19 महामारी का पूरे वैश्विक नागरिक उड्डयन क्षेत्र पर अप्रत्याशित प्रभाव पड़ा है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही पर रोक के मद्देनज़र एयर इंडिया और अन्य भारतीय एयरलाइनें भी घोर वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं.’

पुरी ने कहा, ‘वंदे भारत मिशन के तहत संचालित उड़ानों में अगर मुफ्त टिकट की पेशकश की जाती तो एयर इंडिया सहित भारतीय एयरलाइनों की वित्तीय हालत और अधिक प्रभावित होती.’

केंद्र सरकार ने छह मई से वंदे भारत मिशन शुरू किया था. यह मिशन भुगतान के आधार पर विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से, विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किया गया था. कोविड-19 महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भारत में 23 मार्च से रोक लगा दी गई थी.

पुरी ने बताया कि 6 मई से 31 अगस्त से कुल 5,817 उड़ानें वंदे भारत मिशन के तहत संचालित की गईं और विभिन्न देशों से भारतीयों को लाया गया.


यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत 2017 और 2018 के दौरान 1200 लोगों को हिरासत में लिया गया: केंद्र सरकार


 

share & View comments