जयपुर, 18 फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के जाने-माने तीरंदाज लिम्बाराम को उपचार के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने को मंजूरी दी है।
मूल रूप से उदयपुर की झाडौल तहसील के सरादीत गांव निवासी लिम्बाराम पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। ब्रेनस्ट्रोक के कारण वर्तमान में गाजियाबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
एक सरकारी बयान के अनुसार इस संबंध में जानकारी मिलते ही गहलोत ने मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए 10 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता की मंजूरी दी। दिल्ली में प्रमुख आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह को उनकी हरसंभव सहायता करने के निर्देश भी दिए।
गहलोत के निर्देश पर प्रमुख आवासीय आयुक्त ने शुक्रवार को ही दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम स्पोर्ट्स हॉस्टल स्थित लिम्बाराम के आवास पर पहुंचकर उन्हें सहायता राशि का चैक सौंपा तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
कुंज बिहारी कुंज बिहारी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.