scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशवित्त मंत्री सीतारमण ने भारत-पाक सीमा से सटे प्रसिद्ध तनोट राय माता मंदिर के किये दर्शन

वित्त मंत्री सीतारमण ने भारत-पाक सीमा से सटे प्रसिद्ध तनोट राय माता मंदिर के किये दर्शन

Text Size:

(फोटो के साथ)

जैसलमेर, 22 दिसंबर (भाषा) केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे प्रसिद्ध तनोट राय माता मंदिर के दर्शन किए।

सीमा सुरक्षा बल (राजस्थान) के महानिरीक्षक एम. एल. गर्ग और अन्य अधिकारियों ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।

वित्त मंत्री ने तनोट माता मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

सीमा सुरक्षा बल ने वित्त मंत्री को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।

वित्त मंत्री ने विषम परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे सीमा सुरक्षा बल के बहादुर जवानों से बातचीत कर हौसला अफजाई की।

उन्होंने कहा की जवानों से मुलाकात करके उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। भाषा सं कुंज

जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments