तिरुपति, 18 अप्रैल (भाषा) वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने शुक्रवार को तिरुमला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की।
उनके साथ आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री पी केशव तथा आयोग के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। एक बयान में इस बारे में जानकारी दी गयी।
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की ओर से जारी बयान के अनुसार, टीटीडी के अतिरिक्त ईओ वेंकैया चौधरी ने पारंपरिक सम्मान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाद्वारम में टीम का स्वागत किया।
टीटीडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘टीटीडी की ओर से, हमने मंदिर की परंपराओं के अनुसार अध्यक्ष और सदस्यों का गर्मजोशी से आध्यात्मिक स्वागत किया।’’
भाषा रंजन दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.