कोलकाता, 14 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के अंतिम नतीजे 17 जुलाई को घोषित होने की संभावना है, क्योंकि संकलन प्रक्रिया में काफी समय लग रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आठ जुलाई को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई सीटों के नतीजे आ चुके हैं, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने अभी तक अंतिम परिणाम जारी नहीं किए हैं।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 11 जुलाई को शुरू हुई मतगणना प्रक्रिया समाप्त हो गई है, लेकिन संकलन प्रक्रिया अब भी जारी है।
उन्होंने कहा, “कुल 71,000 सीटें हैं, इसलिए परिणाम संकलित करने के विशाल कार्य को समझा जा सकता है। इसके अलावा, कुछ तकनीकी मुद्दों के कारण प्रक्रिया धीमी हो गई है। हमें सोमवार को परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है।”
भाषा जोहेब माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.