नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने सोमवार को बताया कि उन्हें दोबारा स्तन कैंसर हो गया है।
सात साल पहले वह इस बीमारी से उबर चुकी थीं।
अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को वर्ष 2018 में स्तन कैंसर के स्टेज-0 का पता चला था और उन्होंने ‘मास्टेक्टॉमी’ कराई थी।
‘मास्टेक्टॉमी’ एक शल्य चिकित्सा प्रक्रिया है जिसमें स्तन कैंसर के इलाज हेतु स्तन को शरीर से हटा दिया जाता है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर ताहिरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, ‘‘सात साल बाद फिर से… यह नियमित जांच का असर है या फिर संयोग, मैं इसे नियमित जांच का परिणाम मानना चाहती हूं और दूसरों को भी नियमित ‘मैमोग्राम’ करवाने की सलाह देती हूं।’’
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘जब ज़िंदगी नींबू दे तो नींबू पानी बना लो, लेकिन जब ज़िंदगी उदार होकर बार-बार नींबू फेंके, तो उसे अपने पसंदीदा ‘काला खट्टा’ में निचोड़कर शांत भाव से पी जाओ।’’
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘क्योंकि एक तो यह एक बेहतर पेय है और दूसरा आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।’
ताहिरा कश्यप स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहती हैं और कैंसर से जुड़ी अपनी निजी यात्रा के अनुभवों को भी साझा करती रही हैं।
भाषा
राखी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.