scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशफिल्मी हस्तियों ने इलाहाबादिया की टिप्पणी को आपत्तिजनक बताया

फिल्मी हस्तियों ने इलाहाबादिया की टिप्पणी को आपत्तिजनक बताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी से पैदा हुए विवाद के बीच नेताओं से लेकर फिल्मी हस्तियों तक ने उनके बयान को आपत्तिजनक बताया है। कुछ लोगों ने शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जबकि अन्य ने अभिव्यक्ति की आजादी की वकालत की है।

गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि किशन ने पूरे घटनाक्रम को दुखद बताया। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “रणवीर इलाहाबादिया ने जो प्रयोग किया है, उसमें उन्होंने कानून तोड़ा है। मुझे नहीं पता लेकिन अगर संसदीय समिति ने कोई फैसला लिया है, तो उन्हें बुलाया जाएगा।”

‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ के साथ एक साक्षात्कार में फिल्म निर्माता इम्तियाज अली और अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी।

अली ने कहा, “मुझे लगता है कि लोगों को वही करना चाहिए, जिसमें उन्हें आनंद आता है। अश्लीलता एक ऐसा विषय है, जो बुरा लगता है और कोई भी इससे सहमत होगा। लेकिन लोग अपरिपक्व हैं, इसलिए उनकी गलतियों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।”

बाजपेयी ने कहा कि जो लोग कम उम्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें माहौल को समझना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं कहता हूं कि कृपया अखबार पढ़ें।’

अभिनेता रजा मुराद ने कहा, ‘कुछ लोग ऐसी अश्लील बातें कहते हैं, कुछ लोग गाली देते हैं और उन पर अभी तक कोई रोक नहीं है। लेकिन देर आए दुरुस्त आए। मैं कहना चाहूंगा कि लोकतंत्र का मतलब अश्लीलता फैलाना नहीं है, हमारा संविधान इसकी इजाजत नहीं देता।’

मुकेश खन्ना ने कहा कि इलाहाबादिया की टिप्पणी ‘अश्लील और गैरजिम्मेदाराना’ थी।

उन्होंने कहा, “समस्या यह है कि आज के युवाओं को ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ के नाम पर बहुत अधिक स्वतंत्रता दे दी गई है। हर चीज की एक सीमा होनी चाहिए, यहां तक ​​कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की भी…उन्होंने एक शर्मनाक बयान दिया।”

इलाहाबादिया और रैना की आलोचना करने वालों के बीच कुछ लोग उनके समर्थन में भी सामने आए।

अभिनेत्री राखी सावंत ने इलाहाबादिया का बचाव करते हुए जनता से उन्हें माफ करने की अपील की।

भाषा

नोमान पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments