कोलकाता, 15 जुलाई (भाषा) ‘बाघा जतिन’ के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी जतींद्रनाथ मुखोपाध्याय के जीवन पर आधारित फिल्म दुर्गा पूजा के मौके पर पूरे पश्चिम बंगाल में प्रदर्शित की जाएगी।
अरुण रॉय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बाघा जतिन’ में अभिनेता देव मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
‘8/12 बिनय बादल दिनेश’ और ‘एगारो’ जैसी पीरियड फिल्में बनाने वाले रॉय ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी कहानियों ने उन्हें हमेशा आकर्षित किया है।
मयूरभंज (ओडिशा) के जंगलों में ब्रिटिश पुलिस के साथ भीषण गोलीबारी के बाद 10 सितंबर 1915 को जतींद्रनाथ मुखोपाध्याय की 35 वर्ष की आयु में मौत हो गई थी। वह युगांतर और अनुशीलन समिति जैसे क्रांतिकारी समूहों के सदस्य थे।
रॉय ने कहा कि यह फिल्म इस बात पर केंद्रित होगी कि मुखोपाध्याय को क्रांतिकारी बनने की प्रेरणा कैसे मिली।
उन्होंने बताया कि ‘बाघा जतिन’ बांग्ला भाषा में रिलीज होगी और इसका हिंदी रुपांतरण भी पेश किया जाएगा।
रॉय के मुताबिक, मुखोपाध्याय को ‘बाघा जतिन’ नाम तब मिला था, जब उन्होंने 1906 में वर्तमान बांग्लादेश के कायाग्राम गांव में भटककर आए एक बाघ को अकेले ही मार डाला था।
अभिनेता देव ने एक ट्वीट में कहा, “दुर्गा पूजा और नवरात्रि के शुभ अवसर पर, हम गर्व से फिल्म ‘बाघा जतिन’ पेश करेंगे। सिनेमाघरों में जल्द दस्तक देने वाली यह फिल्म देव एंटरटेनमेंट की अब तक की सबसे बड़ी परियोजना है।”
भाषा साजन पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.