नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) में रजत पदक जीतने पर भारतीय संसद के दो सदनों ने मीराबाई चानू को बधाई दी.
लोकसभा सांसद ओम बिरला ने कहा, ‘मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता है. इस सदन की ओर से और मैं खुद उन्हें बधाई देता हूं.’
बिरला ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि दूसरे खिलाड़ी भी अपने-अपने खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और देश के लिए पदक जीतेंगे.’
Lok Sabha Speaker Shri @ombirlakota leads the House to congratulate Ms. @mirabai_chanu for her Silver medal in Tokyo Olympics. pic.twitter.com/QVmlVsHYgf
— LOK SABHA (@LokSabhaSectt) July 26, 2021
सोमवार को राज्य सभा में भी मीराबाई चानू को बधाई दी गई.
उच्च सदन की सुबह बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने महिलाओं की 49 किलोग्राम भार स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली चानू की उपलब्धि का जिक्र किया और सदन तथा अपनी ओर से उन्हें बधाई दी. उन्होंने चानू को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जतायी कि वह आने वाले समय में देश के लिए और उपलब्धियां हासिल करेंगी तथा गौरवान्वित करेंगी.
नायडू ने कहा कि चानू ने न सिर्फ बेहतरीन प्रदर्शन किया बल्कि भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में देश के लिए 21 साल का इंतजार खत्म किया तथा ओलंपिक में देश का खाता खोला. उन्होंने कहा कि उनकी इस कामयाबी से एक ओर मौजूदा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा वहीं उभरती खेल प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा.
पदक जीतने के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने चानू के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी. उन्होंने वीडियो कॉल पर चानू से बात की थी.
So good to speak to our Champion @mirabai_chanu today.@narendramodi @AmitShah @ianuragthakur @JPNadda @blsanthosh pic.twitter.com/1phL16ibh3
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) July 24, 2021
ओलंपिक पदक जीतने के बाद चानू ने कहा था कि वो सबसे पहले पिज्जा खाना चाहती हैं. इसके बाद डोमिनोज़ ने जीवनभर के लिए ओलंपिक रजत पदक विजेता चानू के लिए पिज्जा मुफ्त में देने की घोषणा की थी.
She said it, we heard it?
We never want @mirabai_chanu to wait to eat ? again so we’re treating her to FREE Domino’s pizza for life! #PizzasForLife— dominos_india (@dominos_india) July 24, 2021
रविवार को दिप्रिंट ने बताया था कि मणिपुर के अपने गांव में मीराबाई चानू का परिवार ओलंपिक में जीत का जश्न मनाने के लिए दावत की तैयारी कर रहा है.
चानू की मां सैखोम ओंगबी तॉम्बी लीमा ने दिप्रिंट को बताया, ‘हमने उसे महीनों से नहीं देखा है. जब मुझे आज रात उनसे बात करने का मौका मिलेगा तो मैं बस उसे यह बताना चाहती हूं कि उसने हमें और हमारे देश को कितना गौरवान्वित किया है.’
यह भी पढ़ें: मणिपुर के अपने गांव में मीराबाई चानू का परिवार ओलंपिक में जीत का जश्न मनाने के लिए कर रहा दावत की तैयारी
‘फाइटर और प्राउड मणिपुरी’
ओलंपिक विजेता और छह बार की बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने भी मीराबाई चानू को बधाई दी. गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ी पूर्वोत्तर के मणिपुर राज्य से आते हैं.
टोक्यो ओलंपिक में एमसी मैरी कॉम भी भाग ले रही हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मीराबाई चानू को बधाई. एक दूसरे को गले लगाकर खुश और भावुक हूं. एक ही फ्रेम में भारत की एक फाइटर और प्राउड मणिपुरी.’
Congratulations @mirabai_chanu . Emotional and happy to embrace each other. A proud Manipuri and a fighter for India in one frame. @NBirenSingh pic.twitter.com/5qrfbDervF
— M C Mary Kom OLY (@MangteC) July 25, 2021
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में कोरोना के 16 नए मामले आए, तीन खिलाड़ी भी संक्रमित