कोलकाता, 24 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 4,546 नए मामले सामने आये जबकि 37 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन से मिली।
राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,69,791 हो गई है। राज्य में रविवार को कोविड-19 के 6,980 मामले सामने आये थे जबकि 36 मरीजों की मौत हो गई थी।
बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण दर रविवार को 9.53 प्रतिशत थी जो घटकर 8.84 प्रतिशत हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,648 कम होकर 94,535 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में कम से कम 20,157 मरीज ठीक हुए। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में मृतक संख्या अब 20,375 है।
भाषा अमित अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.