scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश'कैप्टन फैंटास्टिक'- फीफा ने भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री पर डॉक्यूमेंट्री लॉन्च की

‘कैप्टन फैंटास्टिक’- फीफा ने भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री पर डॉक्यूमेंट्री लॉन्च की

स्टार फुटबॉलर को रिकॉर्ड सात बार एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री के बेहतरीन करियर को ‘कैप्टन फैंटास्टिक’ नाम की एक श्रृंखला शुरू करने जा रहा है. तीन एपिसोड में दिखाए जाने वाले इस शो से उन्हें एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है.

मंगलवार को स्पोर्ट्स की गवर्निंग बॉडी फीफा ने घोषणा की कि छेत्री के करियर और जीवन के बारे में एक श्रृंखला फीफा+ पर उपलब्ध है, जो इसके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है.

फीफा वर्ल्ड कप के अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘आप रोनाल्डो और मेस्सी के बारे में सब कुछ जानते हैं, मेंस इंटरनेशनल में सबसे अधिक स्कोर करने वाले तीसरे खिलाड़ी की कहानी जानिए. सुनील छेत्री . कप्तान फैंटास्टिक अब फीफा + पर उपलब्ध है.

इस शो में आपको इस स्टार खिलाड़ी के बारे में बहुत कुछ अनदेखा और अनसुना जानने को मिलेगा. चाहे वो उनके किशोरावस्था की पीड़ा हो या फिर भारतीय टीम के लिए 20 की उम्र में खेलना. उनकी होने वाली पत्नी से उनका रोमांस हो या फिर उन्हें मिले पुरस्कार और उनके शिखर पर पहुंचने की कहानी.

वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में तीसरे सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. 84 गोल दागने के बाद अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी (90) और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) जैसे खिलाड़ियों से बस जरा ही पीछे हैं.

वह भारत के सबसे कैप्ड खिलाड़ी हैं और इसके प्रमुख गोल करने वाले खिलाड़ी भी हैं.

छेत्री ने भारत को 2007, 2009 और 2012 नेहरू कप ट्रॉफी और 2011, 2015 और दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF) की 2021 में हुई चैम्पियनशिप को जीतने में मदद की.

स्टार फुटबॉलर को रिकॉर्ड सात बार एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

उन्हें 2021 में देश के सर्वोच्च खेल सम्मान, खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं

हालांकि कप्तान छेत्री सिंगापुर में हुए शनिवार हंग थिन्ह मैत्री फुटबॉल टूर्नामेंट में सिंगापुर के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के दौरान भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा कि उनकी टीम को वियतनाम के खिलाफ अगले मैच से पहले बेहतर रणनीति बनानी होगी.

भारत ने सिंगापुर के गोल की तरफ अधिक शॉट मारे लेकिन इसे गोल में बदलने में सिर्फ एक बार सफलता मिली.

छेत्री ने मैच के बाद कहा, ‘कई चीजें हैं जो हम बेहतर कर सकते थे. हमने कई मौके गंवाए और शायद हम थोड़ा बेहतर बचाव कर सकते थे. मुझे यकीन है कि कोच इस बारे में हमारे से बात करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘खुद पर बहुत कठोर हुए बिना कुछ चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की ज़रूरत है.’

मंगलवार को वियतनाम के खिलाफ भारत के आखिरी मैच के बारे में पूछे जाने पर, छेत्री ने कहा, ‘हमने सिंगापुर के खिलाफ उनका मैच देखा है (जिसे वियतनाम ने गुरुवार को 4-0 से जीता था). उनकी टीम काफी अच्छी है विशेषकर स्वदेश में. वे एशिया में पिछले पांच वर्ष में सबसे अधिक सुधार करने वाली टीम में से हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमें वास्तव में बैठक में रणनीति बनानी होगी और वियतनाम के खिलाफ खुद को सुधारना होगा. हमें कड़ी मेहनत करनी होगी. यह (सिंगापुर के रूप में) जैसा नहीं होगा.’

मैच के दौरान मौसम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मौसम के बारे में हमारी ओर से कोई बहाना नहीं है. हम यहां दो दिन पहले आए थे और मुझे कहना होगा कि यहां मौसम थोड़ा अलग है लेकिन यह काफी अच्छा है.’


यह भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा, गरीबों के लिए अन्न योजना 3 महीने की लिए और बढ़ाई गई


share & View comments