scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशनगालैंड के कोहिमा के माओ बाजार में लगी भीषण आग, 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक

नगालैंड के कोहिमा के माओ बाजार में लगी भीषण आग, 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

Text Size:

नई दिल्ली: नगालैंड की राजधानी कोहिमा के माओ बाजार में सोमवार को देर शाम भीषण आग लगने से 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं.

पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा, उन्होंने कहा कि आग तीन मंजिला एक इमारत के भूतल पर शाम करीब पांच बजे लगी.

उन्होंने आगे कहा, इमारत में लकड़ी के ढांचे होने के कारण आग तेजी से फैल गई.

पुलिस ने कहा कि संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी जिसे बुझाने के लिए लगभग 20 दमकल गाड़ियों की मदद ली गई.

अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


यह भी पढ़ें: SC ने ‘रिनेमिंग कमीशन’ गठित करने की याचिका खारिज की, कहा- अतीत को खोदना नहीं चाहिए


 

share & View comments