नई दिल्ली: नगालैंड की राजधानी कोहिमा के माओ बाजार में सोमवार को देर शाम भीषण आग लगने से 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं.
Nagaland | Massive fire breaks out at Mao Market in Kohima. Officials of the State Disaster Management Authority, CRPF, Assam Rifles, Police and Fire & Emergency service are present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/Gr4WNWOb8r
— ANI (@ANI) February 27, 2023
पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा, उन्होंने कहा कि आग तीन मंजिला एक इमारत के भूतल पर शाम करीब पांच बजे लगी.
उन्होंने आगे कहा, इमारत में लकड़ी के ढांचे होने के कारण आग तेजी से फैल गई.
पुलिस ने कहा कि संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी जिसे बुझाने के लिए लगभग 20 दमकल गाड़ियों की मदद ली गई.
अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई.
उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: SC ने ‘रिनेमिंग कमीशन’ गठित करने की याचिका खारिज की, कहा- अतीत को खोदना नहीं चाहिए