गांधीनगर, 28 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी और यूक्रेन में युद्ध के कारण उर्वरकों की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि देश में किसानों को यूरिया और अन्य उत्पादों की कमी का सामना न करना पड़े।
सहकारिता पर एक संगोष्ठी में मोदी ने कहा, ‘‘हम वह सब कुछ करेंगे जो किसानों को मजबूत करने के लिए आवश्यक है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आयातित यूरिया के 50 किलोग्राम की बोरी की कीमत 3,500 रुपये है। यह बोरी किसानों को 300 रुपये में दी जाती है, जिसका मतलब है कि सरकार प्रति बोरी 3,200 रुपये का बोझ उठाती है।’’
मोदी ने यह भी कहा कि गुजरात के गांवों की समृद्धि डेयरी सहकारिता आंदोलन के कारण है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए सहकारिता मॉडल जरूरी है।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.