scorecardresearch
Sunday, 6 April, 2025
होमदेशवाहन की टक्कर से मादा तेंदुए की मौत

वाहन की टक्कर से मादा तेंदुए की मौत

Text Size:

पीलीभीत (उप्र), छह अप्रैल (भाषा) पीलीभीत बाघ अभयारण्य के माला क्षेत्र में जंगल में एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने से सड़क पार कर रही एक मादा तेंदुए की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) भरत कुमार ने रविवार को बताया कि लगभग दो साल की मादा तेंदुआ शनिवार देर शाम जंगल में बनी सड़क पर जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि मादा तेंदुआ वाहन में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। ड्यूटी पर तैनात वन विभाग के कर्मचारियों ने जब वाहन को रोका तो चालक अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया।

कुमार ने बताया कि जब वन विभाग का कर्मचारी अनोखेलाल घायल तेंदुए को देखने गया तो तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए के उपचार की प्रक्रिया शुरू करायी मगर उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। मृत तेंदुए के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। वाहन चालक की खोज शुरू कर दी गई है और उस पर वन्य जीव संरक्षण कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments