जयपुर,तीन अप्रैल (भाषा) जयपुर में अग्निशमन दस्ते की एक महिला कर्मी ने ‘चीफ फायर फाइटर’ (सीएफओ) पर उससे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिलाकर्मी ‘फायर फाइटर’ ने बुधवार को जयपुर के बनीपार्क थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया।
अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने (महिला ने) आरोप लगाया है कि सीएफओ देवेंद्र मीणा ने उनके साथ छेड़छाड़ की। मामले की जांच की जा रही है।’
इस 25 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया कि मीणा ने उसके परीवीक्षा काल के दौरान उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी थी।
मीणा जयपुर हेरिटेज नगर निगम में सीएफओ के पद पर तैनात हैं।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.