scorecardresearch
Tuesday, 28 October, 2025
होमदेशमहिला चिकित्सक ‘आत्महत्या’ मामला: सुषमा अंधारे ने पूर्व भाजपा सांसद निंबालकर पर हमला बोला

महिला चिकित्सक ‘आत्महत्या’ मामला: सुषमा अंधारे ने पूर्व भाजपा सांसद निंबालकर पर हमला बोला

Text Size:

पुणे, 27 अक्टूबर (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की नेता सुषमा अंधारे ने महाराष्ट्र के सातारा जिले के फलटण में एक महिला चिकित्सक की कथित आत्महत्या के मामले में सोमवार को कई सवाल उठाए।

मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले की रहने वाली और सातारा जिले के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत 28 वर्षीय चिकित्सक बृहस्पतिवार रात फलटण कस्बे के एक होटल के कमरे में फंदे से लटकी पाई गई थीं।

अपनी हथेली पर लिखे ‘सुसाइड नोट’ में चिकित्सक ने आरोप लगाया कि पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल बदने ने कई मौकों पर उनसे बलात्कार किया, जबकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। बदने और बनकर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुणे में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अंधारे ने सवाल उठाया कि क्या चिकित्सक की हत्या की गई थी।

अंधारे ने पूछा, ‘‘चिकित्सक आधी रात को उस होटल में क्यों गईं? ऐसी क्या वजह थी कि उन्हें रात के एक बजे वहां जाना पड़ा? क्या उन्हें वहां बुलाया गया था या वह खुद गई थीं? चिकित्सक की बहन कह रही हैं कि उनकी हथेली पर जो लिखावट है वह उनकी नहीं है। अगर उनकी नहीं है, तो यह किसकी है? क्या चिकित्सक ने वाकई में आत्महत्या की थी या उनकी हत्या की गई थी?’’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस होटल में चिकित्सक को फंदे से लटका पाया गया, वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद रंजीत नाईक निंबालकर के एक करीबी व्यक्ति का है।

अंधारे ने दावा किया कि केवल बदने और बनकर का नाम लेकर बड़ी साजिश को छिपाने की कोशिश की जा रही है।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments