बेंगलुरु, 17 मई (भाषा) कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरण प्रकाश पाटिल ने शनिवार को कहा कि निजी मेडिकल कॉलेजों के दबाव के बावजूद आगामी शैक्षणिक वर्ष में मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों की फीस में किसी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की जाएगी।
एक बयान के मुताबिक, मंत्री ने निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेज प्रबंधन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह स्पष्ट किया।
निजी कॉलेजों ने फीस में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की अपील की थी, जिस पर मंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले वर्ष 10 प्रतिशत की वृद्धि की अनुमति दी थी और इस वर्ष फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।
पाटिल ने पिछले वर्ष की 10 प्रतिशत वृद्धि को पर्याप्त बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि इस वर्ष फीस में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय को औपचारिक रूप देने वाले समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.