ठाणे, नौ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निर्वाचन आयोग और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणियों की शनिवार को आलोचना की और कहा कि ये आगामी बिहार चुनावों में हार के डर से की गई टिप्पणी है।
शिंदे ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल हारने पर ईवीएम को दोष देते हैं और कर्नाटक और तेलंगाना में जीतने पर उन्हें इससे कोई समस्या नहीं होती।
शिंदे ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “राहुल गांधी के आरोप महाराष्ट्र में ‘महायुति’ सरकार बनाने वाली महिलाओं, युवाओं और किसानों समेत विभिन्न मतदाताओं का अपमान हैं। उन्हें बिहार चुनावों में हार का डर है।”
भाषा जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.