scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशउप्र में पिता ने दो साल की बेटी को ज़मीन पर पटका, मौत

उप्र में पिता ने दो साल की बेटी को ज़मीन पर पटका, मौत

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 21 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले में पत्नी के साथ झगड़े के दौरान एक शख्स ने सोमवार को अपनी दो साल की बेटी को कथित रूप से ज़मीन पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि परिवार के सदस्य जल्दबाजी में बच्ची के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे लेकिन पुलिस फिरोज़ाबाद गांव पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पीड़िता के करीबी रिश्तेदार सरफराज़ ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि बच्ची आयत के पिता शाहनवाज़ और उसकी मां के बीच झगड़ा हो रहा था, तभी शाहनवाज़ ने बच्ची को ज़मीन पर पटक दिया जिस वजह से उसे गंभीर चोटें आईं।

पुलिस ने बताया कि बच्ची को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

ककरोली थाने के प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि शाहनवाज़ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments