नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के पॉश एरिया वसंत कुंज में एक 53 वर्षीय महिला फैशन डिज़ाइनर माया लखानी और उसके नौकर बहादुर की लाश गुरुवार सुबह मिली. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि दोनों की हत्या की गई है.
Deceased have been identified as 53-yr-old Mala Lakhani & her 50-yr-old servant Bahadur. 3 arrested. Bodies sent for postmortem: Delhi Police on fashion designer (in pic) and her servant found murdered in her house in Vasant Kunj last night pic.twitter.com/Auxqzm28ca
— ANI (@ANI) November 15, 2018
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पूरा मामला बुधवार रात 11-12 बजे के बीच का है. जॉइन्ट सीपी अजय चौधरी बताया कि सभी तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. आरोपियों में से एक राहुल अनवर माया लखानी की बुटीक में दर्जी था. उसने अपने दो रिश्तेदारों के साथ अपराध को अंजाम दिया था.
पुलिस के मुताबिक लूट के इरादे से देर रात 3 लुटेरे घर के अंदर घुसे थे. लखानी की हत्या करने के बाद वे तीनों फरार हो गए. वारदात को माया लखानी के पुराने दर्ज़ी ने अपने दो जानकारों के साथ अंजाम दिया. जब टेलर को लगा कि वह पहचाना जाएगा तो साथियों के साथ देर रात थाने में सरेंडर कर दिया.
तीनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. यह मामला दिल्ली के वसंंत कुंज इलाके का है.
Delhi: All 3 accused have confessed to their crime. One of accused Rahul Anwar was a tailor at deceased fashion designer's workshop.He committed the crime with 2 of his relatives in an attempt to loot:Joint CP Ajay Chaudhary on fashion designer&her servant murdered in Vasant Kunj https://t.co/7lANjbjd2v
— ANI (@ANI) November 15, 2018
हत्या के आरोपी तीनों आपस में रिश्तेदार हैं. पुलिस के मुताबिक माया लखानी अपने घर में बुटीक चलाती थी. राहुल अनवर ने अपने सहयोगी रहमत और वसीम के साथ मर्डर की योजना बनायीं थीं. मर्डर के बाद आरोपी माया लखानी की गाड़ी लेकर फरार हो गए.