scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअपराधपुलिस ने खोले राज, दर्ज़ी ने ही की थी फैशन डिज़ाइनर माया लखानी की हत्या

पुलिस ने खोले राज, दर्ज़ी ने ही की थी फैशन डिज़ाइनर माया लखानी की हत्या

महिला फैशन डिज़ाइनर माया लखानी अपना बुटीक चलाती थीं. आरोपी राहुल अनवर माया लखानी के बुटीक में दर्ज़ी का काम करता था.

Text Size:

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के पॉश एरिया वसंत कुंज में एक 53 वर्षीय महिला फैशन डिज़ाइनर माया लखानी और उसके नौकर बहादुर की लाश गुरुवार सुबह मिली. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि दोनों की हत्या की गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पूरा मामला बुधवार रात 11-12 बजे के बीच का है. जॉइन्ट सीपी अजय चौधरी बताया कि सभी तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. आरोपियों में से एक राहुल अनवर माया लखानी की बुटीक में दर्जी था. उसने अपने दो रिश्तेदारों के साथ अपराध को अंजाम दिया था.

पुलिस के मुताबिक लूट के इरादे से देर रात 3 लुटेरे घर के अंदर घुसे थे. लखानी की हत्या करने के बाद वे तीनों फरार हो गए. वारदात को माया लखानी के पुराने दर्ज़ी ने अपने दो जानकारों के साथ अंजाम दिया. जब टेलर को लगा कि वह पहचाना जाएगा तो साथियों के साथ देर रात थाने में सरेंडर कर दिया.

तीनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. यह मामला दिल्‍ली के वसंंत कुंज इलाके का है.

हत्या के आरोपी तीनों आपस में रिश्तेदार हैं. पुलिस के मुताबिक माया लखानी अपने घर में बुटीक चलाती थी. राहुल अनवर ने अपने सहयोगी रहमत और वसीम के साथ मर्डर की योजना बनायीं थीं. मर्डर के बाद आरोपी माया लखानी की गाड़ी लेकर फरार हो गए.

share & View comments