scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेश370 के खिलाफ प्रदर्शन करने पर फारूक अब्‍दुल्‍ला की बहन और बेटी को हिरासत में लिया गया

370 के खिलाफ प्रदर्शन करने पर फारूक अब्‍दुल्‍ला की बहन और बेटी को हिरासत में लिया गया

फारूक अब्‍दुल्‍ला को पहले से ही पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में रखा गया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी 5 अगस्त से हिरासत में हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने को लेकर फारूक अब्‍दुल्‍ला की बेटी साफिया खान और बहन सुरैया को हिरासत में ले लिया गया है. श्रीनगर में महिलाएं केंद्र सरकार के फैसले का विरोध कर रही थी. जिसके बाद काफी सारी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्‍दुल्‍ला की बेटी और बहन भी शामिल है.

 

फारूक अब्‍दुल्‍ला को पहले से ही पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में रखा गया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी 5 अगस्त से ही हिरासत में रखा गया है.

जम्मू-कश्मीर में पिछले 72 दिनों से मोबाइल सेवा बंद पड़ी थी. सरकार ने सोमवार को पोस्टपैड मोबाइल सेवा राज्य में शुरू की थी. राज्य में लगभग 40 लाख पोस्ट पैड मोबाइल फोन उपभोक्ता है. लेकिन, मंगलवार को एक आदेश के बाद एसएमएस सेवा को बंद कर दिया गया है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने का फैसला किया था. जिसके बाद राज्य के सभी मुख्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी अभी तक हिरासत में है.

share & View comments