scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशफारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में हवाई अड्डा सलाहकार समिति की अध्यक्षता की

फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में हवाई अड्डा सलाहकार समिति की अध्यक्षता की

Text Size:

श्रीनगर, 10 मार्च (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर में हवाई अड्डा सलाहकार समिति की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने और किराये को तर्कसंगत बनाने के उपायों पर चर्चा की।

नेकां के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अन्य अधिकारियों के अलावा हवाई अड्डा निदेशक और अन्य हितधारकों ने भी बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि बैठक में यात्री सुविधाओं को आरामदेह बनाने, हवाई किराये को तर्कसंगत करने और सुविधाओं से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

अब्दुल्ला ने नौकरी में स्थानीय युवाओं को वरीयता देने के लिए हवाई अड्डे के निदेशक की सराहना की।

सलाहकार समिति के सदस्यों ने प्रवेश द्वार से हवाई अड्डे के टर्मिनल तक मुफ्त सवारी सेवा की मांग की। सदस्यों ने मुख्य टर्मिनस के बाहर टिकट काउंटर रखने की भी अपील की।

एएआई ने कहा कि समिति के सदस्यों को बताया गया कि श्रीनगर हवाई अड्डे के लिए एक नए एकीकृत टर्मिनल भवन के निर्माण की योजना उन्नत चरण में है और एक निर्बाध अनुभव प्रदान करने के लिए मौजूदा भवन को उन्नत कर नए भवन के साथ जोड़ा जाएगा।

इसने कहा कि इसके चालू होने पर यात्री क्षेत्र 20,226 एसएम से बढ़कर 64,360 एसएम हो जाएगा। इसी के साथ सालाना यात्री क्षमता 25 लाख से बढ़कर 65 लाख हो जाएगी।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments