scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशकिसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

Text Size:

मोहाली (पंजाब), 25 मार्च (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए एक समिति गठित करने की अपनी मांग सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड के सदस्यों के चयन के लिए नियमों में बदलाव लाने के एक हालिया कदम को भी वापस लेने की मांग की।

टैक्टर एवं अन्य वाहनों पर सवार होकर विभिन्न स्थानों से आये किसान मोहाली में अम्ब साहिब गुरुद्वारा में एकत्र हुए।

राकेश टिकैत, जगजीत सिंह दल्लेवाल और भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल सहित कई किसान नेताओं ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को ज्ञापन सौंपा।

किसान नेताओं ने बताया कि उन्हें प्रशासन राज्यपाल से मुलाकात कराने के लिए एक बस से चंडीगढ़ ले गया।

किसान नेता दर्शनपाल ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये थे और अवरोधक भी लगाये गये थे।

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिए जिन किसान संघों ने प्रतिनिधि भेजे थे, उनमें क्रांतिकारी किसान यूनियन, बीकेयू (क्रांतिकारी), आजाद किसान कमेटी (दोआब) और बीकेयू (लखोवाल) शामिल थे।

किसान केंद्र से अपनी मांगें पूरी करने को कह रहे हैं, जिसमें फसलों के लिए एमएसपी पर एक समिति गठित करना और उनके खिलाफ मामले वापस लिया जाना शामिल है।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments