जयपुर, 31 जनवरी (भाषा) भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की अगुवाई में राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के अनेक जिला मुख्यालयों व प्रमुख कस्बों में किसानों ने सोमवार को ‘विश्वासघात दिवस’ मनाया।
भाकियू ने केंद्र सरकार पर किसानों से किए गए वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कृषि मुद्दों पर सोमवार को देश भर में ‘विश्वासघात दिवस’ मनाने की घोषणा की थी।
राजधानी जयपुर में संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में किसानों ने शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने इस अवसर पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि किसानों से वादा खिलाफी के विरूद्ध विश्वासघात दिवस मनाया गया है।
वहीं किसान सभा के उपाध्यक्ष अमराराम ने सीकर में संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के साथ समझौते के बाद एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाना विश्वासघात है।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को चेतावनी के लिए आज देश के तमाम जिला मुख्यालयों पर किसान ‘विश्वासघात दिवस’ मनाया गया।’’
भाषा कुंज बिहारी अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.