नागपुर, 18 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में नागपुर जिले के टेकड़ी गांव में 28 वर्षीय एक किसान शनिवार तड़के अपने घर में फंदे से लटका मिला।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन मृतक किसान विकास नाइक के भाई और मां ने कहा कि उसने बुवाई के वास्ते लिए गए कर्ज को चुकाने के दबाव के कारण आत्महत्या की।
परिजनों के बयानों के हवाले से अधिकारी ने कहा कि विकास नाइक और उनके भाई आशीष नाइक ने अपने तीन एकड़ खेत में कपास और दाल की खेती के लिए अपने रिश्तेदारों से उधार लिया था और वह फसल खराब होने से परेशान थे।
पुलिस आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.