scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशकिसान और आदिवासी, समाज के मजबूत स्तंभ : भजनलाल शर्मा

किसान और आदिवासी, समाज के मजबूत स्तंभ : भजनलाल शर्मा

Text Size:

जयपुर, दो अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि किसान और आदिवासी समाज के मजबूत स्तंभ हैं, इसलिए इनका खुशहाल और समृद्ध होना आवश्यक है।

शर्मा ने बांसवाड़ा के कॉलेज ग्राउंड में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘किसान और आदिवासी समाज के मजबूत स्तंभ हैं। वर्ष 2047 तक विकसित राजस्थान का जो संकल्प लिया है, वह संकल्प तभी साकार होगा, जब गांव समृद्ध होंगे, किसान खुशहाल होगा और हर जनजातीय परिवार को सम्मान, सुविधा और अवसर मिलेगा।’’

उन्होंने कहा कि वागड़ क्षेत्र के विकास के लिए भी राज्य सरकार ने विभिन्न महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के तहत पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की।

मुख्यमंत्री शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े थे। आधिकारिक बयान के अनुसार राजस्थान के 76 लाख से अधिक किसानों के खातों में एक हजार 600 करोड़ रुपये की राशि भी इसके तहत स्थानांतरित की गई है।

बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना शुरू कर लघु एवं सीमांत किसानों की जिंदगी बदलने का काम किया है। उन्होंने (मोदी) लाखों करोड़ रुपये की खाद सब्सिडी देकर किसानों को राहत दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर नौ हजार रुपये कर दिया है और इसे 12 हजार रुपये तक बढ़ाने का संकल्प है। राज्य के 76 लाख से अधिक किसानों को अब तक मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की छह हजार 800 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है, इसके फलस्वरूप 22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।

इस कार्यक्रम को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबू लाल खराड़ी, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत व सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने भी संबोधित किया।

शर्मा ने राज्य स्तरीय समारोह में कृषि विभाग की पॉलीहाउस, सौर ऊर्जा पंप संयंत्र, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, तारबंदी और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत लाभार्थी किसानों को अनुदान राशि के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 28 हजार से अधिक लाभान्वितों को 137 करोड़ रुपये की राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित की। साथ ही, उन्होंने इस योजना के लाभार्थियों को मकान की प्रतीकात्मक चाबी भी सौंपी।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments