ठाणे, नौ जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक नदी में गिरे एक बछड़े को बचाने की कोशिश में 56 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मुरबाद तालुका के पालू गांव के पास हुई।
उन्होंने बताया कि बालकृष्ण मोरे सोमवार को भारी बारिश के बीच मवेशियों को चराने के लिए नदी किनारे ले गए थे और जब मवेशी घास चर रहे थे, तभी एक बछड़ा फिसल कर उफनती नदी में बह गया।
अधिकारी ने बताया कि मोरे बछड़े को बचाने के लिए पानी में कूद गए लेकिन तेज बहाव के कारण वह भी लापता हो गए।
उन्होंने बताया, “स्थानीय लोग तलाश के बावजूद शाम तक मोरे का पता नहीं लगा सके। मंगलवार सुबह उनका शव पेंड्री गांव के पास लगभग दो किलोमीटर दूर मिला।”
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। बछड़ा भी मृत पाया गया।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.