टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश), आठ दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के एक गांव में सोमवार को खाद के लिए कतार में खड़े एक किसान की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बडोरा गांव के एक गोदाम में हुई और मृतक की पहचान जमुना कुशवाहा के रूप में हुई है।
कुशवाहा के छोटे भाई छक्की ने बताया, ‘मेरा भाई पिछले दो दिनों से दो बोरी यूरिया लेने के लिए हमारे गांव बजरूआ से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित गोदाम में जा रहा था।’
उन्होंने कहा, ‘कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए, उन्हें उल्टी होने लगी और चक्कर आने लगे।’
उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद स्थानीय तहसीलदार सतेंद्र गुर्जर उनके भाई को अपने वाहन से जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
देहत पुलिस थाने के प्रभारी चंद्रजीत यादव ने डॉ. दीपक ओझा द्वारा किए गए पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जमुना कुशवाहा की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
टीकमगढ़ जिले में कई दिनों से किसान यूरिया खाद की कमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पिछले हफ्ते, जतारा शहर के कुछ किसानों ने एक स्थानीय उर्वरक वितरण केंद्र के परिसर में खड़े एक ट्रक से यूरिया के 30 से 40 बैग लूट लिए थे।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को बलदेवगढ़ और खरगापुर क्षेत्रों के किसानों ने खाद की किल्लत के विरोध में टीकमगढ़-छतरपुर सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया।
भाषा सं ब्रजेन्द्र शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
