scorecardresearch
Wednesday, 29 October, 2025
होमदेशरुद्रप्रयाग में तेंदुए के हमले में किसान की मृत्यु

रुद्रप्रयाग में तेंदुए के हमले में किसान की मृत्यु

Text Size:

रुद्रप्रयाग, 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के‌ अगस्त्यमुनि क्षेत्र में बुधवार को एक तेंदुए ने हमला कर एक किसान को मार डाला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह पांच बजे जोंदला पाली गांव में जब मनवर सिंह बिष्ट (55) अपने खेतों में हल जोतने के लिए जा रहा था तब रास्ते में ही उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि बिष्ट के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसे ढूंढने निकले और तब उन्हें घटना की जानकारी हुई तथा बिष्ट का शव गौशाला से कुछ दूरी पर बरामद हुआ ।

घटना की सूचना मिलने पर रुद्रप्रयाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) रजत सुमन और रुद्रप्रयाग के उपजिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंचीं और बिष्ट की मृत्यु तेंदुए के हमले में होने की पुष्टि हुई।

अधिकारियों ने बताया कि जोंदला पाली गांव और उसके आसपास त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) और ‘रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी)’ टीमों को सक्रिय कर दिया गया है जो कैमरा ‘ट्रैप’, ‘ड्रोन’, ‘फॉक्स लाइट’ एवं अन्य आधुनिक उपकरणों की सहायता से संवेदनशील क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही हैं ।

उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा चुका है जबकि स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए भी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं ।

डीएफओ द्वारा प्रभावित परिवार को अग्रिम राहत के तौर पर तत्काल एक लाख 80 हज़ार रुपये का चेक प्रदान किया गया है ।

भाषा सं दीप्ति राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments