फरीदाबाद, पांच अप्रैल (भाषा) फरीदाबाद की एक महिला को ऑनलाइन अंशकालिक नौकरी का लालच देकर उसके साथ धोखाधड़ी करने के मामले में जयपुर से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
फरीदाबाद साइबर पुलिस ने कहा कि सभी छह व्यक्तियों को शहर की अदालत में पेश करने के बाद चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया था।
उनमें से एक अंतिम वर्ष के कॉलेज का छात्र और कपड़े की दुकान का कर्मचारी था।
शिकायतकर्ता फरीदाबाद के एसजीएम नगर की निवासी है और उसे अंशकालिक नौकरी के बारे में व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला।
‘पहले 25 कार्यों’ को पूरा करने के लिए महिला को 850 रुपये का भुगतान किया गया था। इसके तुरंत बाद शिकायतकर्ता को एक टेलीग्राम समूह में जोड़ा गया और उसे जारी रखने के लिए 10,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया।
पुलिस ने बताया कि जालसाजों ने विभिन्न लेन-देन के माध्यम से बैंक खातों में कथित रूप से 1,44,500 रुपये जमा करा लिए तथा पीड़ितों को अपना पैसा वापस नहीं लेने दिया गया।
इसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया और एनआईटी फरीदाबाद के साइबर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.