scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशफरीदाबादः तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

फरीदाबादः तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

फरीदाबाद, 27 जनवरी (भाषा) सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम के जरिए भारी मुनाफे का वादा कर व्यक्ति से 3,22,000 रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब फरीदाबाद के एनआईटी-पांच के एक निवासी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे 15 नवंबर, 2025 को अपने व्हाट्सएप पर एक ‘लिंक’ प्राप्त हुआ था।

पुलिस ने बताया कि ‘लिंक’ के जरिये वह एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हो गया, जहां उसे अलग-अलग काम पूरे करके अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। विभिन्न कामों के नाम पर जालसाजों ने उससे 3,22,000 रुपये अलग-अलग बैंक खातों में हस्तांतरित करवा लिए। जब ​​पीड़ित ने बाद में अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने इनकार कर दिया। शिकायत के आधार पर एनआईटी के साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

जांच के दौरान साइबर पुलिस की एक टीम ने सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान राजस्थान के बीकानेर के बिनसर गांव के निवासी ओम प्रकाश और राम देव नगर के निवासी देवेंद्र के रूप में हुई है।

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ओम प्रकाश ने अपनी बहन के नाम से एक बैंक खाता खोला था और उसे अपने साथी देवेंद्र को उपलब्ध कराया था। इस खाते में धोखाधड़ी से प्राप्त 45,000 रुपये जमा हुए थे। उन्हें शहर की अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।’

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments