फरीदाबाद, 27 अक्टूबर (भाषा) फरीदाबाद में अपनी और तीन बहनों की कृत्रिम मेधा (एआई) से तैयार अश्लील तस्वीरों और वीडियो के जरिये कथित तौर पर ब्लैकमेल किए जाने से परेशान 19 वर्षीय एक कॉलेज छात्र ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, डीएवी कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र राहुल अपने परिवार के साथ बसेलवा कॉलोनी में रहता था। उसने बताया कि राहुल ने एआई जनित अश्लील तस्वीरों और वीडियो के जरिये कथित तौर पर ब्लैकमेल किए जाने के कारण शनिवार को जहर खाकर जान दे दी।
परिजनों ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि करीब दो हफ्ते पहले किसी ने राहुल का मोबाइल फोन हैक कर लिया था।
राहुल के पिता मनोज भारती ने आरोप लगाया कि फोन हैक होने के बाद कुछ लोगों ने एआई का इस्तेमाल करके राहुल और उसकी तीन बहनों के फर्जी अश्लील तस्वीर और वीडियो बना लिए।
उन्होंने कहा कि व्हॉट्सऐप पर ये फर्जी तस्वीरें और वीडियो भेजकर राहुल से लगभग 20,000 रुपये की मांग की गई।
मनोज ने बताया, ‘‘आरोपियों ने राहुल को धमकी दी थी कि अगर उसने रुपये नहीं दिए, तो वे ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर देंगे। इससे वह बेहद तनाव में आ गया था। वह ठीक से खाना भी नहीं खा रहा था।”
उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार शाम करीब सात बजे राहुल ने अपने कमरे में सल्फास की गोलियां निगल लीं। हम तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।”
शिकायत के अनुसार, परिजनों को राहुल के मोबाइल फोन में साहिल नाम के एक व्यक्ति के साथ लंबी ‘चैट’ मिली, जिसमें उसने राहुल को फर्जी अश्लील तस्वीरें भेजकर उससे रुपये मांगे थे।
मनोज ने यह भी कहा, “साहिल के अलावा राहुल का एक परिचित युवक नीरज भारती भी इस मामले में शामिल हो सकता है। घटना वाले दिन राहुल ने आखिरी बार नीरज से बात की थी। चैट में साहिल ने राहुल को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले संदेश भी भेजे थे।”
पुलिस ने बताया कि परिवार की शिकायत पर रविवार को फरीदाबाद ओल्ड थाने में साहिल, नीरज और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद ने कहा, ‘‘साइबर अपराध का यह गंभीर मामला एआई तकनीक के दुरुपयोग का उदाहरण है। हम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों का पता लगा रहे हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
पुलिस के मुताबिक, मनोज भारती का परिवार मूल रूप से बिहार के सीवान जिले का रहने वाला है और पिछले 50 वर्षों से फरीदाबाद में रह रहा है।
पुलिस ने बताया कि मनोज की तीन बेटियों में से दो की शादी हो चुकी है और राहुल उनका सबसे छोटा बेटा था।
भाषा खारी पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
