scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमदेशकोलकाता में मेस्सी को न देख पाने पर प्रशंसकों का विरोध, सॉल्ट लेक स्टेडियम में अफरा-तफरी

कोलकाता में मेस्सी को न देख पाने पर प्रशंसकों का विरोध, सॉल्ट लेक स्टेडियम में अफरा-तफरी

Text Size:

कोलकाता, 13 दिसंबर (भाषा) कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को देखने के लिए भारी रकम देकर टिकट लेने वाले दर्शकों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को ठीक से देख नहीं पाने के कारण विरोध-प्रदर्शन किया।

मेस्सी लंबे समय से अपने साथी स्ट्राइकर लुइस सुआरेज और अर्जेंटीना के साथी खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल के साथ पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन पहुंचे। उन्होंने थोड़ी देर मैदान में घूमकर दर्शकों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

हालांकि, मैदान में रहने के दौरान वह अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी), आयोजकों और सुरक्षाकर्मियों से घिरे रहे, जिससे दीर्घाओं में बैठे दर्शक उन्हें अच्छी तरह नहीं देख पाए।

प्रशंसकों का कहना है कि सुबह से इंतजार करने के बावजूद वे न तो मेस्सी को सीधे तौर पर देख पाए और न ही स्टेडियम की विशाल स्क्रीन पर।

दर्शकों में निराशा बढ़ने लगी और वे ‘वी वांट मेस्सी’ (हमें मेस्सी चाहिए) के नारे लगाने लगे।

कई आमंत्रित गणमान्य लोगों के आने से पहले ही कुछ मिनट में मेस्सी को स्टेडियम से बाहर ले जाया गया, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा।

निराश समर्थकों ने मैदान में बोतलें फेंकना शुरू कर दिया और दर्शक दीर्घा में लगे बैनर एवं होर्डिंग फाड़ दिए तथा कुर्सियां तोड़ दीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ दर्शकों ने दीर्घा के अवरोधक तोड़ने और जबरन मैदान में घुसने की कोशिश की, जिन्हें काबू में करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

हालात पूरी तरह बेकाबू नहीं हुए क्योंकि तय समय से पहले ही मेस्सी को बाहर ले जाया गया और अतिरिक्त सुरक्षा तैनात कर दी गई।

भाषा

खारी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments