मुंबई, 29 अगस्त (भाषा) अभिनेता सलमान खान के प्रशंसक उस समय चिंतित हो गए जब एक कार्यक्रम में उनके चोटिल दिखने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया और कई लोगों ने ऑनलाइन उनके जल्द स्वस्थ होने के संदेश भी पोस्ट किए।
सलमान बुधवार को स्वच्छता और पर्यावरण अनुकूल गणेश चतुर्थी उत्सव मनाने के प्रति जागरुकता लाने के लिए आयोजित ‘बच्चे बोले मोरया’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इंटरनेट पर प्रसारित कुछ क्लिप में उन्हें अपनी पसलियों के दाहिने हिस्से को छूते हुए देखा जा सकता है।
एक अन्य वीडियो में 58 साल के सलमान कुर्सी से उठने में थोड़ा समय लेते हुए दिख रहे हैं।
कार्यक्रम की आयोजक अमृता फडणवीस ने कहा, ‘‘आज उन्हें चोट लग गई है, वह स्वस्थ नहीं हैं, फिर भी यहां आए। यह पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बहुत बहुत धन्यवाद।’’
अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि क्या सलमान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग के दौरान सेट पर चोटिल हो गए थे।
सलमान के एक करीबी सूत्र ने कहा कि अभिनेता की पसलियों में चोट आई है लेकिन वह ठीक हैं। सूत्र ने कहा, ‘‘चिंता की कोई बात नहीं है। शूटिंग (सिकंदर की) तय समय पर हो रही है।’’
भाषा वैभव पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.