scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशप्रख्यात लेखक एवं विद्वान बशीर अहमद मयूख का निधन

प्रख्यात लेखक एवं विद्वान बशीर अहमद मयूख का निधन

Text Size:

कोटा, पांच मई (भाषा) जैन ग्रंथों, वेदों और भारत की गंगा-जमुनी तहजीब पर अपने लेखन के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए विख्यात प्रतिष्ठित विद्वान और साहित्यकार बशीर अहमद मयूख का निधन हो गया है। वह 99 वर्ष के थे।

उनके बेटे फिरोज खान मयूख के अनुसार, रविवार सुबह उन्हें लकवा का दौरा पड़ा और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनके मस्तिष्क में खून के बड़े थक्के का पता लगाया और उनके बचने की कम संभावना की चेतावनी दी। उन्हें बचाने के तमाम प्रयासों के बावजूद, अपराह्न 2:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

बशीर अहमद मयूख के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं।

‘शब्दरागी मयूख’ उनकी आठ पुस्तकों में से अंतिम प्रकाशित पुस्तक थी।

16 अक्टूबर 1926 को छीपाबड़ौद (अब बारां जिले में) में जन्मे मयूख को कई साहित्यिक सम्मान मिले, जिनमें विश्व हिंदी सम्मान भी शामिल है।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments