scorecardresearch
Monday, 8 July, 2024
होमदेशप्रसिद्ध पर्यावरणविद शोभेन्द्रन का निधन

प्रसिद्ध पर्यावरणविद शोभेन्द्रन का निधन

Text Size:

कोझिकोड, 13 अक्टूबर (भाषा) प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और प्रोफेसर टी. शोभेन्द्रन का कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।

उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, शोभेन्द्रन को बेचैनी की शिकायत के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बृहस्पतिवार रात दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो।

शोभेन्द्रन कोझिकोड में गुरुवायुरप्पन कॉलेज में अर्थशास्त्र के पूर्व प्रोफेसर थे और उन्होंने 98 एकड़ की बंजर पहाड़ी को हरे-भरे परिसर में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी पहाड़ी पर कॉलेज का निर्माण किया गया।

शोभेन्द्रन के पूर्व छात्र और वर्तमान में कॉलेज में समाजशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. महेश सी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्होंने (शोभेन्द्रन) छात्रों की कई पीढ़ियों को वनीकरण के माध्यम से प्रकृति की रक्षा के लिए प्रेरित किया।

महेश ने कहा, ‘मुझे अब भी याद है कि कॉलेज एक बंजर पहाड़ी पर था। लेकिन उनके प्रयासों से परिसर अब हरा-भरा है। उन्होंने छात्रों को प्रकृति की रक्षा के लिए प्रेरित किया।’

उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के माध्यम से हजारों छात्रों को प्रेरित किया और पेड़ लगाने के लिए कई कार्यक्रम लागू किए।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन ने पर्यावरणविद् की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।

विजयन ने कहा कि शोभेन्द्रन ने शिक्षण के साथ-साथ प्रकृति की रक्षा के प्रयासों पर भी ध्यान केंद्रित किया।

सतीसन ने कहा कि शोभेन्द्रन ने प्रकृति की रक्षा के लिए अकेले लड़ाई लड़ी और सभी लोगों से प्रकृति के करीब रहने का आग्रह किया।

सतीशन ने कहा कि उनका निधन केरल समाज के लिए एक बड़ी क्षति है।

भाषा साजन अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments