scorecardresearch
Saturday, 1 February, 2025
होमदेशप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे को पद्म विभूषण सम्मान

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे को पद्म विभूषण सम्मान

Text Size:

मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) किराना घराने की मशहूर शास्त्रीय गायिका डॉ प्रभा अत्रे को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए चुना गया है। प्रभा अत्रे ने यह पुरस्कार अपने माता-पिता, गुरुओं और श्रोताओं को समर्पित किया है।

किराना घराना देश में शास्त्रीय संगीत के सबसे प्रसिद्ध घरानों में से एक है। भारत रत्न से सम्मानित पंडित भीमसेन जोशी भी इसी घराने से ताल्लुक रखते थे।

पद्म विभूषण के लिए चुने जाने के बाद गायिका ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इस सम्मान के लिए चुने जाने पर बेहद खुश हूं। मैं इसे अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और दर्शकों के आशीर्वाद के रूप में मानती हूं जिन्होंने मेरे इस सफर में मेरा साथ दिया।’

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments