scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशउज्जैन में दीवार गिरने की घटना में मारे गए व्यक्ति के परिवार ने मुआवजे की मांग की

उज्जैन में दीवार गिरने की घटना में मारे गए व्यक्ति के परिवार ने मुआवजे की मांग की

Text Size:

उज्जैन, 28 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के उज्जैन में दीवार गिरने की घटना में जान गंवाने वाले एक व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने शनिवार को 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर धरना दिया।

उज्जैन में शुक्रवार शाम को भारी बारिश के कारण प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के सामने एक इमारत की चारदीवारी का एक हिस्सा गिरने से अजय योगी (27) और फरहीन राठौर (22) की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, अजय के परिवार और परिचितों ने उसके शव के साथ प्रदर्शन किया और मोहन नगर चौराहे को जाम कर दिया। उज्जैन-आगर मार्ग पर एक घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा।

प्रदर्शनकारियों ने 50 लाख रुपये मुआवजे और मृतक के परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग की। उन्होंने दीवार ढहने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की।

उप-विभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) एल एन गर्ग और शीर्ष पुलिस अधिकारियों द्वारा परिवार को आश्वासन दिए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि परिवार की मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अनुचित जल निकासी व्यवस्था के कारण दीवार गिरी और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उज्जैन के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने एसडीएम से दीवार गिरने के कारण और अन्य मुद्दों की जांच करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि अन्य पीड़ित शारदा बाई (40) और मृतक महिला की बेटी रूही राठौर (3) की हालत स्थिर है। घायलों का इंदौर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पीड़ित शुक्रवार को भारी बारिश के बीच महाकालेश्वर मंदिर के पास अपनी अस्थायी दुकानें समेट रहे थे, तभी दीवार उनके ऊपर गिर गई।

अधिकारियों ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

भाषा

सं, दिमो, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments